खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र गौरव ने कांस्य पदक जीता

बरेली,03 दिसम्बर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025, जयपुर, राजस्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र और होनहार एथलीट गौरव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। गौरव ने 1500 मीटर दौड़ को 04:11.56 समय में पूरा कर कांस्य पदक (Bronze Medal ) जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर के.पी. सिंह द्वारा छात्र की उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया।
कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह ने खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा, “राष्ट्रीय स्तर के ‘खेलो इंडिया’ जैसे मंच पर कांस्य पदक जीतना कोई छोटी बात नहीं है। यह न केवल गौरव के अथक परिश्रम, बल्कि उसके कोच और परिवार के समर्पण का परिणाम है। गौरव ने साबित किया है कि हमारा विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान बना रहा है। ।”
कुलसचिव, श्री हरीश चन्द एवं परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा, “यह जीत विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। हम उन्हें और उनके कोच को बधाई देते हैं। विश्वविद्यालय खेल प्रतिभाओं को लगातार समर्थन देता रहेगा।”
सचिव, क्रीड़ा परिषद प्रोफेसर एस. एस. बेदी ने भी खुशी व्यक्त की और कहा, “गौरव ने 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा को सिद्ध किया है, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय समुदाय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।एवं सह-क्रीड़ा सचिव, डॉ विजय सिंहल, डॉ अजीत सिंह , सहायक क्रीडा सचिव डॉ इंद्रप्रीत कौर, डॉ इरम नईम, क्रीड़ा सचिव, परिसर डॉ नीरज कुमार, खेलो इंडिया टीम प्रबंधक डॉ० जितेंद्र परमार एवं खेलों इंडिया एथलेटिक प्रशिक्षक श्री जे.एस. द्विवेदी द्वारा भी उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट


