उत्तर प्रदेश

जिला युवा उत्सव में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र ने जीते पुरस्कार : छह : प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार


दिनांक ,21नवंबर। युवा केंद्र एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में कल जनपद स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री जग प्रवेश मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती रश्मि पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय तथा सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में विश्व विद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चर क्लब के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया और विजेता बने। चित्रकला में अनमोल शंखधार, कविता लेखन में सुनैना ने प्रथम, साइंस मेला एकल में योगेंद्र गौतम प्रथम, नंदिनी द्वितीय, एकल नृत्य में प्रज्ञा पाठक ने द्वितीय , भाषण में दीपांशु दीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीमती पुष्पा सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री अंकुर कुशवाहा जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर आशीर्वचन दिए। कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों की इस सांस्कृतिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. के.पी.सिंह ने सराहा और आशीर्वाद दिया। इसके साथ श्री संजीव कुमार, कुलसचिव डॉ.ज्योति पाण्डेय, सांस्कृतिक समन्वयक, डॉ.अमित कुमार सिंह, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ.अजीत कुमार, डॉ. सुबोध धवन, डॉ.बृजेश, डॉ. एस.डी.सिंह , डॉ.प्रिया, डॉ.प्रतिभा, डॉ.हरीश, श्री मोहित शर्मा, मोहन, अरुण देव , आदि ने भी बधाई दी

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------