रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली ने एनआईआरएफ-2025 रैंकिंग में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

बरेली, 06सितम्बर।महामहिम राज्यपाल के निर्देशन, मार्गदर्शन, आशीर्वाद एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली के सहयोगियों के सहयोग से विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ-2025 रैंकिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
एमजेपीआरयू ने उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहली बार में ही दूसरा स्थान प्राप्त किया है और भारत में101-150 बैंडमें शामिल हुआ है। विश्वविद्यालय को सरकारी राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भी टॉप 100 में रखा गया है।
एमजेपीआरयू के फार्मेसी विषय ने भारत में 20 रैंक का उछाल दर्ज करते हुए 86वाँ स्थान हासिल किया है। वहीं विश्वविद्यालय को इसी श्रेणी में उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के बाद दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रति विश्वविद्यालय की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एमजेपीआरयू, बरेली ने पहली बार देशभर मेंइंजीनियरिंग श्रेणीके टॉप- 200 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है, जो तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में इसकी बढ़ती ताकत को दर्शाता है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता करते हुए, कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने कहा:-
“एनआईआरएफ-2025 रैंकिंग में यह मान्यता हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के अथक प्रयासों का प्रमाण है। राजभवन के निरंतर सहयोग और हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता के साथ, एमजेपीआरयू शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में और भी अधिक ऊँचाइयों को छूने के लिए कृतसंकल्प है।”

इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारी साथियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

