रूस ने जेलेंस्की के गृहनगर पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, चार की मौत
कीव, रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रीह में एक होटल पर रात के समय बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 31 लोग घायल हुए हैं।
हमले के समय होटल में मौजूद थे स्वयंसेवक
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि हमले से ठीक पहले यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों सहित एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक होटल में मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये स्वयंसेवक घायलों में शामिल हैं या नहीं।
रूस का बड़ा हमला, 112 ड्रोन और मिसाइलें दागीं
यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने रातभर में 112 शाहिद ड्रोन और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलें दागीं, जिससे कई इलाकों में भारी तबाही हुई।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन और उसके सहयोगी देश रूस के आक्रामक हमलों का जवाब देने के लिए सैन्य समर्थन और रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।