सलमान खान का ‘जोहरा जबीं’ कुर्ता फैंस के बीच सुपरहिट, मार्केट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक!
मुंबई: सलमान खान के स्टाइल का जादू एक बार फिर फैशन वर्ल्ड पर छा गया है! फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘जोहरा जबीं’ में सलमान खान द्वारा पहना गया कुर्ता इतना पॉपुलर हो गया कि यह मार्केट में आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है।
फैशन ट्रेंड बना सलमान का कुर्ता
सलमान खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ उनकी फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी फिटनेस, स्टाइल और फैशन सेंस भी लोगों को खूब इंस्पायर करता है। उनकी खासियत यही है कि जो भी वह पहनते हैं, वह खुद एक फैशन ट्रेंड बन जाता है।
‘जोहरा जबीं’ गाने में सलमान खान के सिंपल लेकिन एलिगेंट कुर्ते ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच बेहतरीन बैलेंस बना दिया, जिससे यह फैंस के बीच तुरंत हिट हो गया। इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में इस कुर्ते की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
फैक्ट्रियों में बढ़ा उत्पादन, ऑर्डर्स की बाढ़!
जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक आशीष शर्मा ने बताया:
सलमान खान के ‘जोहरा जबीं’ कुर्ते की जबरदस्त मांग है। हमें अब तक ऐसे ही 20,000 से 25,000 पीस के ऑर्डर मिल चुके हैं। ईद से पहले इन्हें डिलीवर करने के लिए हम पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 10,000 से ज्यादा कुर्ते बिक चुके हैं, और ऑर्डर्स लगातार आ रहे हैं।
सिकंदर: ईद पर ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फिल्म के साथ-साथ सलमान खान का यह कुर्ता भी अब ईद का नया फैशन ट्रेंड बन चुका है!