Top Newsदेशराज्य

संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल भांडुप में भर्ती, थोड़ी देर पहले की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sanjay Raut Health Update: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को रविवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के भांडुप स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसी अस्पताल में रक्त जांच कराई थी। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह संजय राउत ने हमेशा की तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसके बाद उन्हें अस्वस्थ्य महसुस होने लगा। उन्हें तुंरत ही नजदीकी भांडुप स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उनकी स्थिति में स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनके कई टेस्ट किए गए थे। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। आज की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे द्वारा अपने राज्य में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि सरदार पटेल जी की सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात में नरेंद्र मोदी ने बनवाई थी। वह उनके और हमारे भी आदर्श हैं।

राउत ने कहा कि मैंने पहले संसद में भी कहा था कि अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री बन गए होते, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जन्म ही नहीं होता। संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे की इच्छा है कि महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए। राउत के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------