Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेदांता में प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता किओस्क का किया शुभारंभ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित “सोचो मत – बात करो – प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रोस्टेट कैंसर किओस्क की शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर जैसे संवेदनशील विषय पर समाज में खुलकर बातचीत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाँव, शहर और मोहल्ले, हर स्तर पर इस बीमारी के लक्षणों और समय पर जांच के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि प्रोस्टेट कैंसर का समय रहते पता चल जाए, तो इसका शत-प्रतिशत इलाज संभव है।

विधायक ने प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर विशेष जोर देते हुए कहा कि “प्रिवेंशन इस बेटर दैन क्योर” केवल एक कथन नहीं, बल्कि आज की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आवश्यकता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस भारत ने विश्व को योग दिया, उसी भारत में आज लगभग 11 करोड़ लोग मधुमेह (डायबिटीज़) से पीड़ित हैं। वहीं, मोटापा तेज़ी से बढ़ रहा है और अनुमान है कि 2030 तक मोटापे से ग्रसित विश्व का हर ग्यारहवां बच्चा भारत में होगा, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।

डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने यह भी सुझाव दिया कि प्राइवेट सेक्टर में हर वर्ष प्रिवेंटिव मेडिकल चेकअप को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लोगों को समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट मिलती है, तो वे खान-पान सुधार, नियमित व्यायाम और आवश्यक निवारक उपायों के माध्यम से गंभीर बीमारियों से स्वयं को बचा सकते हैं। तम्बाकू निषेध पर जोर देते हुए विधायक ने कहा कि तम्बाकू का सेवन पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए और बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

पर्यावरण और स्वास्थ्य के आपसी संबंध पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल से आग्रह किया कि वह ग्रीन एनवायरमेंट और सस्टनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने वाले जनजागरूकता अभियानों की शुरुआत करे। उन्होंने अपने साप्ताहिक जनसंवाद अभियान “आपका विधायक – आपके द्वार” का उल्लेख करते हुए बताया कि इस दौरान नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। साथ ही, उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल से अपील की कि महीने में कम से कम एक दिन इस अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम के अंतर्गत 1-मिनट स्क्रीनिंग, पेनल डिस्कशन और फिटनेस एक्टिविटीज के माध्यम से आमजन तक निवारक स्वास्थ्य सेवाओं का संदेश पहुँचाया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने इस अभिनव पहल के लिए मेदांता हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं। इस मौके पर डॉ. राकेश कपूर (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. अनीस श्रीवास्तव (डायरेक्टर यूरोलॉजी), डॉ. मनमीत सिंह, रवि सिंह, अमित पाठक, डॉ. रेशम श्रीवास्तव एवं डॉ. नीरज रस्तोगी व अन्य मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------