सरपंच महावत मर्डर केस : पत्नी की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, 19वां हत्यारोपी गेंडा उर्फ धर्मा गिरफ्तार
हरदोई: अटिया मझिगवां गांव के सरपंच महावत (48) की हत्या मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है। मंगलवार रात इस सनसनीखेज हत्याकांड के 19वें आरोपी गेंडा उर्फ धर्मा को पुलिस ने दबोच लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उनके संभावित ठिकानों की छानबीन कर रही है।
जेल से रिहा होकर लौटा था सरपंच, बदले की भावना से की गई हत्या
7 अप्रैल को बेनीगंज थाना क्षेत्र के अटिया मझिगवां गांव में सरपंच महावत की पुलिस की मौजूदगी में ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2009 में सरपंच महावत ने अपनी बिरादरी के रामपाल की हत्या कर दी थी, जिसमें वह नामजद था और जेल भेजा गया था।
हाल ही में वह जमानत पर रिहा होकर घर लौटा था और फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या पुरानी रंजिश और बदले की भावना से की गई है।
पत्नी की तहरीर पर 9 नामजद और 30 अज्ञात पर केस दर्ज
मृतक की पत्नी निर्मला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने 9 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नामजद आरोपियों में शामिल हैं:
आज़ाद, इंतज़ारी, वीरू, राहुल, नीता, रूप, सरबत्तो, सर्वेश, किशोर, चांद, सलमान, हौसला हरिपाल, लीला, मनीषा, उपासना उर्फ जुलानिया और धीरू।
गेंडा उर्फ धर्मा की गिरफ्तारी
पुलिस ने नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवां निवासी गेंडा उर्फ धर्मा को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। यह इस मामले में 19वीं गिरफ्तारी है। फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
आगे की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि बचे हुए फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया है। गांव और आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।