वक्री हुए शनि इन दो राशियों को नवंबर तक देंगे बेस्ट रिजल्ट
नई दिल्ली: शनि सावन में ही वक्री हुए हैं। 13 जुलाई से मीन राशि में वक्री हुए शनि का कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव तो कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव होगा। आपको बता दें कि शनि नवंबर तक वक्री रहेंगे। शनि को न्याय और कर्मफलदाता कहा गया है। ऐसा कहा जाता है कि शनि आपके कर्म के आधार पर फल देते हैं।
शनि एक राशि में ढ़ाई साल रहते हैं। इसी साल शनि मीन राशि में आए हैं और अगले ढ़ाई साल इसी राशि में रहेंगे। अभी शनि मीन राशि में वक्री हुए हैं और नवंबर के बाद ही शनि मार्गी होंगे, इनमें से एक राशि शनि साढ़ेसाती की राशि कुंभ भी है, जिसे शनि की तरफ से अच्छा समय देखने को मिलेगा। आइए जानें इस दौरान शनि किन राशियों को देंगे बेस्ट रिजल्ट

मंगल और शनि के विपरीत आने से किन राशियों पर प्रभाव

मिथुन राशि वालों को शनि अच्छा प्रभाव देंगे। अभी की बात करें तो इस राशि में गुरु और शुक्र बैठे हैं। शनि मार्गी होने पर इस राशि वालों को शेयरमार्केट आदि से लाभ कराएंगे। नौकरी में भी आपके लिए अच्छे परिणाम मिलेगें। इनकम के कई रास्ते आपके लिए खुलेंगे। आपको समाज में सम्मान मिलेगा। कुल मिलाकर पैसों को लेकर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आपने अभी कोई बिजनेस शुरू किया है तो आपको लाभ मिलेगा।

कुंभ राशि को नवंबर तक शनि लाभ देंगे। हालांकि इस राशि के लोगों को धैर्य से काम लेना होगा। शादी से लेकर पर्सनल लाइफ में संतान संबंधी समस्याएं इस दौरान कम होंगी। आपको बिजनेस जो परेशानियां आ रही थी, उनसे भी इस समय राहत पा सकते हैं। मनचाहा रोजगार मिलने की संभावना बनेगी।