उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में गूंजी पारंपरिक फाग गीतों की गूंज: होली मिलन समारोह के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

बरेली, मार्च।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली परिसर में स्थित सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में छात्राओं द्वारा होली का त्यौहार उल्लास और खुशी के साथ मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने अपने-अपने गृह क्षेत्र में इस अवसर पर गाए जाने वाले पारंपरिक फाग लोकगीतों , जिनमें भक्ति और उल्लास का संगम होता है, को आपस में मिलकर गया और उन पर नृत्य भी किया। इसके बाद एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी तथा होली भी खेली। हॉस्टल वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा सभी छात्राओं को रंग लगाकर उनको अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं दी । छात्राओं ने नाचते गाते खुशी और उत्साह के साथ मिलजुल कर होली खेली। इस अवसर पर वॉर्डन डॉ.ज्योति पाण्डेय ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि छात्राओं को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को पहचान कर उसके विकास पर ध्यान देना चाहिए।स्वयं को मानसिक और भावात्मक रूप से मजबूत बनाए ताकि व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक जीवन में वर्क लाइफ संतुलन बना सके और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा सके। आत्मनिर्भर बने, लक्ष्य केंद्रित रहे और अपने हुनर, गुणों और मेधा से सफलता के कीर्तिमान गढ़ने प्रयास करे। महिला दिवस मनाना सही मायने में समाज की महिलाओं के प्रति सकारात्मक माइंडसेट और उनके प्रति अच्छा व्यवहार करना ही है।अपने गुणों और प्रभावशाली व्यक्तित्व से अपनी साख का निर्माण स्वयं करे और हमेशा खुश रहने का प्रयास करे । छात्राओं द्वारा पारंपरिक होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह एवं कुलसचिव श्री संजीव कुमार जी द्वारा विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ होली की अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय, ऑफिस स्टाफ श्रीमती मीना पाण्डेय,श्रीमती नीलाक्षी तथा श्रीमती राखी के साथ-साथ छात्राएं मृत्तिका, प्राची ,श्रुति ,भावना, अनुष्का , शिखा, वर्षा, सत्या,पायल ,सपना,कोमल, सौम्या, श्वेता, मोनिका आशा , चंद्रप्रभा, दीक्षा कामिनी , कमलेश, सुनीता, स्नेहा, सुनीता ,श्वेता ,ज्योति आदि सम्मिलित रहीं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------