बिजनेस

SBI ने Loan Interest Rates में किया बदलाव, जानें आपको फायदा होगा या नुकसान ?

त्योहारों के सीजन में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव किया है। नई दरों को 15 सितंबर 2023 से लागू हो गई है।

एसबआई के एमसीएलआर में बदलाव के बाद कुछ अविधि के ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि बैंक त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने और राहत देने के लिए कई तरह छूट भी ऑफर कर रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक MCLR आधारित दरें अब 8 से 8.75 फीसदी के बीच हो गई। जबकि ओवरनाइट MCLR 8 फीसदी है। जबकि एक महीने और तीन महीने की अविधि के लिए यह रेट 8.15 फीसदी तय किया गया तो छह महीने की MCLR 8.45 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही एक साल का 8.55%, दो साल के लिए 8.65 फीसदी और तीन साल के MCLR 8.75 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए एसबीआई होम लोन पर 65 आधार अंक (BPS) तक की छूट के साथ विशेष अभियान चला रहा है। यह रियायत नियमित होमलोन, फ्लेक्सीपे, अपॉन घर, एनआरआई, नॉन सैलरीड पर लागू होगा है। सीबीआई की ओर घोषित होम लोन पर ग्राहकों को ये रियायत 31 दिसंबर 2023 मिलेगी। इस दौरान भी ग्राहक इस छूट का फायदा उठा सकता है।

इतना ही नहीं बैंक होम लोन और टॉप अप लोन के प्रॉसेसिंग फीस में भी ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट दी रही है। जबकि अधिग्रहण, बिक्री और ट्रांसफर होने के लिए तैयार घरों के लिए बैंक प्रॉसेसिंग फीस 100 फीसदी की छूट ऑफर कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------