Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर । बरेली में द्वितीय शाखा का भव्य उद्धाटन

बरेली, 23 जुलाई। बरेली में एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस की दूसरी शाखा का भव्य उद्धाटन कल रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज रोड निकट बेदी इंटरनेशनल स्कूल पर सम्पन्न हुआ। एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय निदेशक श्री अश्वनी कुमार शुक्ला ने फीता काटकर शाखा का विधिवत शुभारम्भ किया | इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देवब्रत पाणिनी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक त्रिपाठी, मण्डलीय प्रबंधक पंकज सिंह ,शाखा प्रबंधक गोपाल शुक्ला और सीनियर मैनेजर हिमांशु शुक्ला एवं संजय जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे | इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक श्री अश्वनी शुक्ला जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बरेली एक ऐसा शहर है जहां एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है और इसको देखते हुए हमने यहां पर अपनी द्वितीय शाखा की स्थापना की है जिसके माध्यम से पालिसी धारकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा | लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष साक्षात्कार में ब्यूरो चीफ अखिलेश चन्द्र सक्सेना से उन्होंने कहा कि एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस का पिछले वित्तीय वर्ष में इंडिविजुअल रेटेड प्रीमियम 19350 करोड़ के साथ मार्केट शेयर 22.8 प्रतिशत रहा । उन्होंने बताया कि एस.बी.आई.लाइफ इंश्योरेंस ग्राहकों के अभूतपूर्व सहयोग एवं विश्वास का ही परिणाम है कि हम लगातार इस वर्ष भी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस में प्रथम स्थान पर रहे हैं । क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देवव्रत पाणिनी ने कहा कि एस.बी.आई.लाइफ
इंश्योरेंस निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इस वर्ष लखनऊ रीजन में 9 नयी शाखाओं के खुलने से हमारी कुल 107 शाखायें कार्यरत हैं जहां लोगों को उत्कृष्ट बीमा सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट