कोरोना ने फिर मचाया आतंक, बीते 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले

नई दिल्ली: भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8822 नए मामले मिले हैं। बीते 3 माह में एक दिन के भीतर मिले ये सबसे अधिक मामले हैं। मंगलवार को प्राप्त हुए मामलों से ये 33।8 प्रतिशत अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 15 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई है। देश में सक्रीय मामले का आँकड़ा 3089 बढ़कर 53,637 हो गया है। हालांकि दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत ही है।

आपको बता दें कि बीते 3 दिनों तक निरंतर प्रतिदिन 8 हजार से अधिक मामले आए थे, हालांकि मंगलवार को नए संक्रमितों के आंकड़े में भारी कमी देखी गई थी तथा कुल 6594 नए मरीज दर्ज किए गए थे। इससे पहले सोमवार को 8,084 नए मरीज मिले थे। उससे पहले 10 जून को 8,328 नए एवं 11 जून को 8,582 मामले आए थे।

वही सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 787 का इजाफा महाराष्ट्र में दर्ज किया गया। तत्पश्चात, दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 की बढ़ोतरी हुई। उत्तराखंड एवं त्रिपुरा ऐसे प्रदेश रहे, जहां सक्रीय मामलों में कमी आई है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि रिकवरी रेट 98.66 फीसदी है। 24 घंटे में 5718 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसमें से सबसे अधिक 2165 लोग महाराष्ट्र में और 1576 लोग केरल में ठीक हुए। अब तक कुल 4,26,67,088 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं। कोरोना के कारण पिछल 24 घंटे में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के पोर्टल के अनुसार, इसमें से 7 मौतें केरल की हैं, जो बीते दिनों हुईं। उसके अतिरिक्त महाराष्ट्र में 4, दिल्ली में 2 और एमपी-राजस्थान में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना के कारण गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper