एसबीआई की सीएसआर पहल: एम.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज को मिला वाहन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

प्रयागराज। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने मोती लाल नेहरू (एम.एल.एन.) मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज को एक वाहन भेंट किया है, जिससे अस्पताल और कॉलेज परिसर में दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों के परिवहन में सुविधा मिलेगी।

मुख्य महाप्रबंधक ने सौंपा वाहन
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी. के. पांडे की उपस्थिति में वाहन सौंपा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह पहल एसबीआई के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।
अस्पताल की कार्यक्षमता होगी मजबूत

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, इस वाहन के मिलने से अस्पताल के भीतर दवाओं, मेडिकल उपकरणों और अन्य जरूरी सामग्री की आवाजाही तेज और सुचारु होगी। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी, बल्कि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।
सीएसआर के जरिए समाज सेवा पर जोर
एसबीआई लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से समाज सेवा में योगदान दे रहा है। बैंक की इस पहल को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सराहनीय बताते हुए इसके लिए आभार जताया।

