SDM Jyoti Maurya: आलोक मौर्या की भाभी भी ज्योति की राह पर! कहा- IB अफसर बता की शादी, निकले स्टेनोग्राफर
लखनऊ: यूपी के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ज्योति मौर्या की जेठानी भी घर के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ज्योति मौर्या की जेठानी ने प्रयागराज कमिश्नर से मिलकर शिकायत की. उन्होंने बताया कि परिवार वाले दहेज के लोभी हैं. उनकी शादी के वक्त भी झूठ बोला गया कि उनके पति विनोद मौर्या इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर हैं, लेकिन शादी के बाद वह सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर निकले.
एसडीएम ज्योति मौर्या के चपरासी पति आलोक मौर्य तीन भाई हैं. आलोक मौर्य के बड़े भाई विनोद मौर्य इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर हैं तो दूसरा भाई अध्यापक है, ऐसा बताया जाता है, लेकिन आलोक मौर्या के बड़े भाई विनोद मौर्या की पत्नी शुभ्रा मौर्या का कहना है कि उनके साथ भी शादी के वक्त धोखा हुआ था. विनोद के घर वालों ने विनोद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर बताकर शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद पता चला कि विनोद सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर हैं.
ज्योति के साथ PCS की तैयारी कर रही थीं शुभ्रा
शुभ्रा मौर्या ने कहा कि वह भी अपनी देवरानी ज्योति मौर्या की तरह तैयारी कर अफसर बनना चाहती थी. दोनों ने साथ में पीसीएस की तैयारी शुरू की थी, लेकिन देवरानी ज्योति मौर्या का पीसीएस में सिलेक्शन हो गया, उनका नहीं हुआ. कुछ ही महीनों बाद उनका सरकारी टीचर में सिलेक्शन हो गया. वह मौजूदा समय में प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं.
शुभ्रा मौर्या का आरोप है कि सरकारी टीचर में जॉइनिंग होने के बाद पति और ससुराल वाले पैसे के लिए परेशान करने लगे. यही नहीं उनके सैलरी अकाउंट का एटीएम तक उनके पति विनोद मौर्या अपने पास रखने लगे. उनकी सैलरी का आधा पैसा विनोद शराब में खर्च कर देते थे. आए दिन शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. ज्योति मौर्या की शादी से एक साल पहले सन् 2009 में शुभ्रा की विनोद मौर्या के साथ शादी हुई थी. वहीं एसडीएम ज्योति मौर्य की आलोक मौर्या के साथ सन् 2010 में शादी हुई थी.
ज्योति मौर्य के भाई ने भी नौकरी की खोली थी पोल
TV9 भारतवर्ष के हिडन कैमरे के सामने एसडीएम ज्योति मौर्या के भाई ने आलोक मौर्य के भाइयों की नौकरी की पोल खोली थी. उसका कहना था कि आलोक मौर्य तीन भाई हैं. सबसे बड़े भाई अपने आपको आईबी का अफसर बताते हैं. वहीं दूसरा भाई अध्यापक है. आलोक ने खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताकर शादी की थी, लेकिन अगर जांच हो तो इनके भाइयों की भी नौकरी की हकीकत सामने आ जाएगी.
2009 में विनोद से हुई थी शुभ्रा मौर्या की शादी
अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सन् 2009 में जब उनकी शादी हुई तो उनसे भी झूठ बोला गया, उस वक्त बताया गया कि उनके पति विनोद मौर्या इंटेलिजेंस ब्यूरो में अफसर है, जबकि वह सीजीएसटी विभाग में स्टेनोग्राफर निकले. ऐसे में कहा जा सकता है कि आलोक मौर्या का परिवार या तो दहेज लोभी है या फिर देवरानी और जेठानी को सरकारी नौकरी व अफसर बन जाने के बाद उनके पति व ससुराल वालों का स्टेटस नीचे लगने लगा है. फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने इन सभी प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं.
बेटा न होने पर भी मिलता है ताना
एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या का कहना है कि उनकी दो बेटी हैं. बेटा न होने पर भी पति और ससुराल वालों द्वारा हमेशा ताना दिया जाता है. यही नहीं एसडीएम ज्योति मौर्या की भी ट्विंस बेटियां ही हैं. शुभ्रा मौर्या का आरोप है कि हाल ही में 10 जुलाई और 15 जुलाई को उनके साथ पति ने मारपीट की की थी. इसकी शिकायत भी उन्होंने फोन कर कंट्रोल रूम में दी थी. यही नहीं 5 साल पहले भी दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने पर शुभ्रा मौर्या ने कर्नलगंज थाने में एप्लीकेशन दी थी, लेकिन एफआईआर नहीं हुई.
नौकरी मिलते ही बदल गईं पत्नी- विनोद मौर्या
इस पूरे प्रकरण पर जब शुभ्रा मौर्या के पति विनोद मौर्या से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि वह भी ज्योति मौर्या की तरह नौकरी मिलते ही बदल गई हैं. इसीलिए इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. जब विनोद मौर्या से सवाल किया गया कि शादी के वक्त उन्होंने अपने आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो का अफसर क्यों बताया? तो उस पर उनका कहना है कि उस वक्त उनका सिलेक्शन इंटेलिजेंस ब्यूरो में हुआ था. इसीलिए उन्होंने शादी के कार्ड पर भी लिखवा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने जॉइनिंग नहीं किया.
TV9 भारतवर्ष से साभार