लखनऊ: हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग में भीषण आग, कई वाहन खाक
लखनऊ – हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की मल्टीलेवल पार्किंग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार उठते देख लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर राहत कार्य शुरू किया। फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।
अग्निकांड का कारण अज्ञात
फिलहाल, आग लगने के ठीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के
हताहत होने की सूचना नहीं है।