धर्मलाइफस्टाइल

शारदीय नवरात्रि 2025: इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बन रहा है महालक्ष्मी राजयोग

गणेशोत्सव के समापन के बाद अब पूरे देशभर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की नवरात्रि बेहद खास रहने वाली है।

कब से कब तक रहेंगे नवरात्र

इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे। खास बात यह है कि इस बार नवरात्र 9 नहीं बल्कि पूरे 10 दिनों तक मनाए जाएंगे। ऐसे में मां दुर्गा के भक्तों पर विशेष कृपा बरसने की संभावना है।

महालक्ष्मी राजयोग का संयोग

ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार की नवरात्रि में ग्रहों की विशेष स्थिति बनने से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है।

  • 24 सितंबर को चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे।
  • वहीं मंगल ग्रह पहले से ही तुला राशि में मौजूद रहेंगे।
    इन दोनों ग्रहों का मेल ही महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण करेगा। यह शुभ योग धन, समृद्धि, सफलता और तरक्की के अवसर प्रदान करता है।

इन 3 राशियों की किस्मत बदलेगी

महालक्ष्मी राजयोग का सबसे ज्यादा असर 3 राशियों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां:

1. तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि बेहद शुभ रहेगी। धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर में उन्नति होगी और व्यापारियों को बड़ा मुनाफा मिल सकता है।

2. कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति मिल सकती है। व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा।

3. मकर राशि

मकर राशि वालों को मेहनत का भरपूर फल मिलेगा। जो लोग निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बेहद शुभ है। कार्यक्षेत्र में सफलता और आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------