बिजनेस

Share Market: कारोबार के शुरुआत में बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 151.6 अंक चढ़कर 78,735.41 अंक पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई निफ्टी 68.05 अंक की बढ़त के साथ 23,807.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, एशियन पेंट्स के शेयर में 4.51 प्रतिशत की गिरावट आई। नेस्ले, टाइटन, महिंद्र एंड महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले कई दिनों से जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को खरीदारी की। उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद से ट्रेड वॉर की चिंता कम होने और अच्छे नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों बाद अच्छी तेजी दर्ज की गई। डाओ करीब डेढ़ सौ अंक चढ़ा तो तो नैस्डैक ढाई सौ अंकों से ज्यादा उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। सुबह GIFT निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 23850 के पास था। डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई 75 अंक ऊपर दिखा।

कल की धुंआधार तेजी में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 13600 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की। 2 जनवरी के बाद पहली बार FIIs ने कैश में खरीदा तो घरेलू फंड्स ने लगातार 35 ट्रेडिंग सेशन तक खरीदने के बाद कल 400 करोड़ की छोटी बिकवाली की।

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
डाओ 134 अंक चढ़ा, नैस्डैक 262 अंक उछला
सोना लाइफ हाई पर $2875 के पार
23 दिन बाद FIIs की वापसी, कुल `13635 करोड़ की खरीद
Titan, Metropolis, Max Fin के नतीजे कमजोर
Cummins, Info Edge समेत वायदा में 7 नतीजे आएंगे
MPC की बैठक, शुक्रवार को ब्याज दरों पर RBI का फैसला

अगर कमोडिटी बाजार की बात करें तो अप्रैल वायदा कॉन्ट्रैक्ट में सोने ने घरेलू बाजार में 84000 रुपए के ऊपर तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2875 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई बनाया। चांदी 1500 रुपए उछलकर 95750 पर बंद हुई. कच्चा तेल 76 डॉलर पर सपाट दिखा। वहीं तिमाही नतीजों के फ्रंट पर Titan, Metropolis और Max Financial के नतीजे अनुमान से कमजोर थे। Tata Power का प्रदर्शन मिला-जुला रहा तो Torrent Power ने अच्छे नतीजे पेश किए। आज Cummins, Info Edge और Gujarat Gas समेत F&O वाली 7 कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------