लखनऊ एयरपोर्ट पर फंसे शिवराज, Microsoft में तकनीकी खराबी पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से दुनियाभर के अलग-अलग देशों में आईटी सेक्टर में संकट छाया गया है. वहीं भारत सरकार ने आईटी सेक्टर पर संकट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. आईटी संकट को लेकर आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने डीजीसीए से बात की है. माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से बैकिंग सेक्टर के अलावा एयर सेवा पर भी असर पड़ा है. आईटी मंत्रालय ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा कि अभी ये साफ नहीं है कि ये तकनीकी खराबी है या साइबर अटैक है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आये थे. लखनऊ एयरपोर्ट से इण्डिगों की उडान संख्या 6ई6008 जो कि 13ः37 बजे उडान भरती है जिसमें शिवराज सिंह भी सवार थे बोर्डिंग कराने के बाद विमान करीब 1 घण्टे से अधिक समय तक टैक्सी वे पर खडा रहा इस दौरान विमान विलम्ब होने पर शिवराज सिंह चौहान यात्रियों से हाल चाल लेते नजर आये यह विमान करीब 15ः27 मिनट पर दिल्ली के लिए उडान भर सकी.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान विलम्बित होने को लेकर यात्र.ी काफी परेशान दिखे. यात्री अपने तयशुदा कार्यक्रम मंे समय से न पहुँच पाने को लेकर काफी चिंतित थे. लखनऊ एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैण्डल के जरिये यात्रियों को माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा कि सभी यात्रियो ंसे अनुरोध है कि समस्या को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी अपनी एयरलाइंस के अधिकारियों के सम्पर्क में रहे और मोबाइल पर यात्रा से संबंधित मैसेज व नोटिफिकेशन देखने के बाद ही एयरपोर्ट पहुँचे. हम जल्द ही इस समस्या से निजात पा लेंगे.