राजनीतिराज्य

कांग्रेस को झटका, पांच बार विधायक रहे मतीन आप में शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पांच बार के विधायक मतीन अहमद आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मतीन अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे। बता दें मतीन अहमद दिल्ली के सीलमपुर से पांच बार विधायक रह चुके हैं।

इससे पहले उनके अक्टूबर महीने में उनके बेटे और बहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था और आप में शामिल हुए थे। मतीन अहमद दिल्ली वक्फ बोर्ड के दो बार चेयरमैन रहे। जब 2004 में हारुन यूसुफ का कार्यकाल खत्म हुआ, उसके बाद मतीन अहमद को अध्यक्ष बनाया गया और फिर दूसरी बार 2009 में भी वो दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे। इसके अलावा कांग्रेस की सरकार में उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------