Wednesday, January 15, 2025
देशराज्य

Weather Alert… देश के इन राज्यों में तेजी से बदलने वाला है माैसम, ठंड पकड़ेगी जोर

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड जोर पकड़ने लगी है और जोरदार ठंड का दाैर जल्द शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की मानें अगले पांच दिन यानी 15 नवंबर से देशभर के अधिकांश मैदानी इलाकों में मौसम करवट बदलेगा और कड़ाके की ठंड दस्तक देगी। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में मौसम तेजी से बदलेगा।

पहाड़ी इलाकों के अलावा यूपी-बिहार और राजस्थान के कुछ शहरों में शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं, इस पूरे सप्ताह सुबह के समय धुंध छाई रहेगी IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------