श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025 का छठा दिन
बरेली, 15 अप्रैल। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के छठवें दिन सोमवार को अपने अपने मैच में सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एसआर इंटरनेशनल ने जीत हासिल की। सेक्रेड हार्ट्स ने मानस स्थली को 7 विकेट से और एसआर इंटरनेशनल ने डीपीएस को 41 रन से हराया। मानस स्थली के 4 खिलाड़ियों को आउट करने वाले सेक्रेड हार्ट्स के गेंदबाज आरुष गुप्ता और डीपीएस के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेने वाले एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार को मैन आफ द मैच चुना गया।
एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के छठवें दिन सोमवार को टूर्नामेंट का 10वां और 11वां मैच खेला गया। 10वें मैच में सेक्रेड हार्ट्स के कप्तान अभिनव ने टॉस जीत कर मानस स्थली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली ही गेंद पर सारांश ने मानस स्थली के ओपनर बैट्समैन और कप्तान सत्यांश को क्लीन बोल्ड कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद मानस स्थली की बल्लेबाजी पतझड़ की तरह बिखर गई और पूरी टीम 14.5 ओवर में 43 रन बना पाई। मानस स्थली के लिए सबसे ज्यादा 17 रन अतिरिक्त के रूप में बने। उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। जीत के लिए 43 रनों के लक्ष्य को सेक्रेड हार्ट्स की टीम ने आसानी से 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन बना कर जीत हासिल की। इसमें कप्तान अभिनव (18 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) और हार्दिक जैन (10 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेक्रेड हार्ट्स के गेंदबाज आरुष गुप्ता ने 3.5 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और मैन आफ द मैच के हकदार बने।
टूर्नामेंट के 11वें मैच में एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद शुभ गंगवार ने 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 53 रनों पर नाबाद 79 रनों की कप्तानी पारी खेली। जिसकी मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में डीपीएस की टीम ने भी तेजी से खेलना शुरू किया और 10 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए। लेकिन अगले ओवरों में गेंदबाजों ने तेजी से विकेट निकालना शुरू किया और अपनी टीम एसआर इंटरनेशनल को 41 रनों से जीत दिला दी। डीपीएस के अन्य 6 बल्लेबाज अगले 5 ओवर में पैवेलियन लौट गए और पूरी टीम 15 ओवर में 104 रन पर एसआर के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई। एसआर के कप्तान शुभ गंगवार ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अगुआई की और तीन विकेट हासिल किए। नाबाद 79 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेने वाले एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार को मैन आफ द मैच चुना गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट