Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 9 अप्रैल और फुटबॉल टूर्नामेंट 16 अप्रैल से

 

बरेली,09 अप्रैल।पिछले आठ वर्ष से श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) इस बार इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन कर रहा है। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन एवं बरेली फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इन दोनों टूर्नामेंट में बरेली में संचालित 26 स्कूलों की 33 टीमें शामिल होंगी। 21 टीमें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगी, जबकि 12 टीमें इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होंगी। क्रिकेट टूर्नामेंट 9 से 19 अप्रैल के बीच और फुटबॉल टूर्नामेंट 16 से 19 अप्रैल के बीच एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित क्रिकेट और फुटबॉल स्टेडियम में होगा। यह जानकारी टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती ने दी ।

डा.मोहंती ने बताया कि एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) पिछले आठ सालों से श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। पिछले वर्ष पांचवां क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ था। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान यह आयोजित नहीं हुआ। इस बार इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का सीजन सिक्स होगा। इसके साथ ही इस बार फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहला इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। पिछली बार इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बरेली में संचालित 16 स्कूलों की टीमें शामिल हुई थीं। इस बार टीमों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। कुछ स्कूलों से क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टूर्नामेंट में टीमें शामिल हो रही हैं। क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में सभी टीमों को ए और बी दो ग्रुपों में रखा गया है। नॉकआउट आधार दोनों टूर्नामेंट होंगे। दोनों ग्रुपों में टीमें ड्रा के आधार पर अपना मुकाबला खेलेंगी। जिसमें जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलेगी। दोनों ए और बी ग्रुप में सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 20 मैच होंगे, जबकि फुटबॉल टूर्नामेंट में 11 मैच खेले जाएंगे। इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ 9 अप्रैल को बासुबरल सरस्वती और पीएम श्री केवी एनईआर के मैच से, जबकि इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 16 अप्रैल को मानस स्थली स्कूल और बेदी इंटरनेशनल स्कूल के मैच से होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे, जबकि फुटबॉल में प्रतिदिन 4 मैच होंगे। क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट