Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025 का पांचवां दिन

 

बरेली,14अप्रैल। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के पांचवें दिन रविवार को बासुबरल सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एरएन टैगोर इंटर कालेज के बीच मैच खेला गया। इसमें बासुबरल ने आरएन टैगोर को नौ विकेट से पराजित किया। एक छक्के और 11 चौकों की मदद से 32 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाने के साथ दो विकेट हासिल करने वाले बासुबरल के कप्तान शिवप्रताप को मैन आफ द मैच चुना गया।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के पांचवें दिन रविवार को टूर्नामेंट का नौवां मैच खेला गया। इसमें टॉस जीत कर आरएन टैगोर इंटर कालेज के कप्तान अभिषेक सक्सेना ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस फैसले को बासुबरल के गेंदबाजों ने चुनौती दी। पहले ही ओवर में बिना खाता खुले आरएन टैगोर के कप्तान अभिषेक सक्सेना को बासुबरल के कप्तान शिव प्रताप ने कैच आउट करवा कर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर आरएन टैगोर के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 18 ओवर में 87 रन बना सकी। इसमें यश (17 रन, 32 गेंद, 3 चौके), आशू सक्सेना नाबाद (25 रन, 30 गेंद, 3 चौके) और सुमित यादव (10 रन, 9 गेंद, 1 चौका) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। आरएन टैगोर का स्कोर 87 पहुंचाने में अतिरिक्त रूप में मिले 21 रनों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कम स्कोर का पीछा करने उतरी बासुबरल की टीम ने आते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए और एक विकेट के नुकसान पर 9.4 ओवर में 89 रनों के साथ विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें कप्तान शिव प्रताप (56 रन, 32 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) और विक्की शर्मा (14 रन, 11 गेंद, 3 चौके) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों अंत तक आउट नहीं हुए। एक छक्के और 11 चौकों की मदद से 32 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाने के साथ दो विकेट हासिल करने वाले बासुबरल के कप्तान शिवप्रताप को मैन आफ द मैच चुना गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट