एसआरएमएस रिद्धिमा में आयोजित नृत्य विहार में भरतनाट्यम गुरुओं और विद्यार्थियों की शास्त्रीय रागों पर जुगलबंदी
बरेली,14अप्रैल। श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में कल रविवार को आयोजित नृत्य विहार में भरतनाट्यम के विद्यार्थियों और गुरुओं ने ताल से ताल मिलाई। इस जुगलबंदी को दर्शकों ने जमकर सराहा। भरतनाट्यम पर आयोजित नृत्य विहार कार्यक्रम का आरंभ विद्यार्थियों आद्या ग्रोवर, अनिका, अंबिका, अनंशी, राध्या, चिरन्य, मायरा, तनिषि, पार्या, सताक्षी, सान्वी, आद्या काब्रा, संस्कृति, बंदगी, बॉबी और सव्या ने गणेश वंदना पर अपने प्रदर्शन से किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अलारिपु पर लाइव प्रदर्शन किया। सरस्वती वंदना, जथिस्वरम, शिव स्तुति पर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने गजल ‘चुपके चुपके रात दिन’ पर भी अपने नृत्य भाव प्रदर्शित किए और गीत ‘ताल से ताल मिला’ और ‘घर मोरे परदेशिया’ पर भी नृत्य जुगलबंदी प्रस्तुत की। राग कदना कुथगलम पर भरतनाट्यम गुरु रोबिन ए ने तिल्लाना पर और भरतनाट्यम गुरु तनाया भट्टाचार्य ने आनंदा तांडव को प्राचीन शास्त्रीय नृत्य शैली से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इंस्ट्रूमेंट गुरु सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), सुमन बिस्वास (मृदंगम), सूरज पांडेय (बांसुरी) ने भी अपने वाद्ययंत्रों के जरिये नृत्य विहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.शैलेश सक्सेना सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट