Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्कृष्ठ सेवा कार्य के लिए सम्मानित किये गए छः वीर बालक

रायबरेली। महिला कल्याण एवम् बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल कल्याण समिति,राय बरेली ने सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी चार शहीद हुए बालकों की स्मृति मे आज छः वीर बालकों द्वारा उत्कृष्ठ सेवा कार्य करने तथा समाज के अन्य बालकों के लिए प्रेरणा श्रोत बनने के प्रोत्साहन मिले। इसलिए समिति के कार्यालय न्यायपी बीबीठ में प्रशस्ति पत्र एवम् बालोपयोगी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले वीर बालिका सुश्री ब्रह्मलीन कौर, हरमीत कौर, बालक जसवीर सिंह, जयप्रीत सिंह, दिलज्योत सिंह, अकाल ज्योत सिंह थे। समिति के वरिष्ठ सदस्य मिलिंद द्विवेदी एवम् श्रीमती रूपा गुप्ता ने वीर बालकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरजीत सिंह तनेजा, गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल से चरनप्रीत सिंह, आउट रीच वर्कर सुरेश कश्यप आदि उपनिरीक्षक विवेक थाना गदा गंज,महिला आरक्षी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा,सरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, सदस्य राजेश्वरी सिंह एवम प्रभारी सदस्य पूनम सिंह ने भी बनाए रखा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------