बिजनेसलाइफस्टाइल

SMS से Aadhaar Card हो जाएगा लॉक, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, आसान है तरीका

नई दिल्ली. आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. तमाम सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड की सबसे पहले जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेनी हो, तकरीबन हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है. आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की भी अनुमति देता है.

आधार कार्ड यूजर्स अपने आधार नंबर को एसएमएस के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. लॉक होने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स का कोई भी मिसयूज नहीं कर पाएगा. इसके जरिए आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं. अपने आधार नंबर को लॉक करने से पहले आपके पास 16 अंकों का एक वर्चुअल आईडी (VID Number) होना जरुरी है.

आधार लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले GETOTPआधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.
इसके बाद में आपको 6 अंकों का OTP मिलेगा.
इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको LOCKUIDआधार नंबर का 4 या 8 नंबर OTP लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
SMS के जरिए आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें
आधार अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCKUIDVID के 6 या 8 अंक OTP भेजना है. इसी के साथ आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाएं
My Aadhaar को सिलेक्ट करें और फिर Aadhaar Services पर क्लिक करें.
अब Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें.
अब Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें.
अब आपको बायोमेट्रिक डेटा को Lock /Unlock करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप चुन सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------