बेटे ने छिड़का पेट्रोल, मां ने लगा दी आग; जमशेदपुर में प्रेमिका को जिंदा जलाकर मार डाला
झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने मरने से पहले प्रेमी और उसके परिवार वालों पर बड़ा आरोप लगाया है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे एक बस्ती में रहने वाली महिला को उसके प्रेमी और घरवालों ने जलाकर मार डाला। महिला प्रेमी से शादी का दबाव बना रही थी। यह घटना बीती 11 फरवरी की है। आग लगने के बाद झुलसी महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान सोमवार की रात को महिला की मौत हो गई। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
इस मामले में पीड़िता के परिजनों युवती के प्रेमी सन्नी और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस मामले में सोमवार को हुई युवती की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सन्नी बाग के भाई गोपी को अस्पताल के पास ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, महिलाओं ने सन्नी के भाई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गोपी को बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में पुलिस में दर्ज शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने अस्पताल में मरने से पहले प्रेमी पर आरोप लगाया था। परिजनों के बयान के अनुसार, महिला बीती 11 फरवरी को प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर गई थी। इस दौरान सन्नी बाग, पिता कालू बाग, और भाई गोपी बाग ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले में सन्नी बाग की मां भी शामिल रही। इस दौरान मारपीट के बाद सन्नी ने उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसकी मां ने युवती को आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।