सपा के लोग कांवड़ यात्रियों के भेष में कांवड़ियों को बदनाम कर रहे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आरोप
कांवड़ यात्रियों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि कांवड़ यात्रियों के बीच में समाजवादी पार्टी के कुछ अराजकतत्व कांवड़ यात्रियों के भेष में घुसकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम कर रहे हैं। हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है। जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है, ऐसे सभी अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ में कहा कि ये कांवड़िए नहीं हैं क्योंकि इनका आराध्य इतना भोला है कि लोग उन्हें भोले बाबा कहते हैं। तो भोले बाबा का भक्त इतना हिंसक कैसे हो सकता है और इतना बड़ा अपराधी और अराजकतत्व कैसे हो सकता है? वह गुंडा, माफिया, अपराधी कैसे हो सकता है? ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे, माफिया, अपराधी हैं। ये कांवड़ियों के वेश में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।

इससे पहले सीएम योगी ने भी कांवड़ियों को बदनाम करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने वाराणसी में कहा था कि कांवड़ियों को बदनाम करने के लिए मीडिया ट्रायल चल रहा है। योगी ने यहां तक कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक कहने का दुस्साहस कर रहे हैं। यह ऐसी मानसिकता है जो हर जगह भारत की विरासत का अपमान करना चाहती है। सीएम योगी का इशारा सोशल मीडिया पर चल रहे कांवड़ियों के उन वीडियो की तरफ था जिसमें ढाबा, स्कूल बस, कार, बाइक आदि में तोड़फोड़ करते कांवड़िया दिखाई दे रहे हैं। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।