आज से महाराष्ट्र की नयी सरकार का विशेष सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ, होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
मुंबई: जहां एक तरफ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो गए हैं और देवेंद्र फडणवीस अब राज्य के नए मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। बीते 5 दिसंबर को महागठबंधन में देवेंद्र फड़णवीस ने सुबे के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वरिष्ठ BJP विधायक कालिदास कोलंबकर ने नवनिर्वाचित सदन के विशेष सत्र से एक दिन पहले बीते शुक्रवार 6 दिसंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।
वहीं आज यानी सात दिसंबर से महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन होगा। इसमें चुनाव के बाद निर्वाचित 288 उम्मीदवारों को प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलमकर शपथ दिलाएंगे। वहीं राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होने की खबर है ।
इस बाबत सूत्रों ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों को आज यानी 7 और आगामी 8 दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी और वहीं 9 दिसंबर को नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद नयी महायुति सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। इसके बाद शाम चार बजे राज्यपाल सी।पी। राधाकृष्णन विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों की मानें तो बाद में दोनों सदनों की बैठक बुलाई जाएगी और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव और राज्यपाल के अभिभाषण को चर्चा के लिए पेश करने पर विचार-विमर्श होगा।
यह भी खबर है कि, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शीतकालीन सत्र में 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होगी। जानकारी दें कि, आज यानी सात दिसंबर से विशेष सत्र आयोजित करने का एजेंडा बीते 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था, जिस दिन शाम को नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली थी। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद यह बैठक हुई थी। पता हो कि, 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 230 सीट के साथ भारी बहुमत है।