उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बरेली, 28 सितम्बर। शासन द्वारा निर्देशित सेवा पखवाड़ा  के अंतर्गत कल महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा माननीय  कुलपति प्रो.के.पी.सिंह जी के संरक्षण में  आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ ।  इसके पश्चात प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा आत्मनिर्भर भारत की रूपरेखा और भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों पर अपने विचारो की अभिव्यक्ति की।कार्यक्रम के संबंध में  सांस्कृतिक समन्वयक  डॉ. ज्योति पाण्डेय ने  बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के मध्य  चलने वाले  सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 26-27 सितंबर को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवम  महाविद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जानी है । इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. पाण्डेय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान नए भारत का विजन है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2020 में किया गया इसका उद्देश्य भारतवर्ष के नागरिकों को स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था की आधारभूत संरचना और प्रणाली का विकास करना, आयात पर निर्भरता को कम करना, लोकल फॉर  वोकल, स्थानीय उत्पादों को  बढ़ावा देने के साथ-साथ नवाचार, रचनात्मक ,क्रिटिकल थिंकिंग, बौद्धिक संपदा, डाटा सेवा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदि क्षेत्रों में विकास करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है। युवाओं को स्वरोजगार हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उठा कर युवा आत्मनिर्भर बन देश के विकास में योगदान दे सकते है । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  स्वर्णिमा गुप्ता (बी.एड. द्वितीय वर्ष)   द्वितीय स्थान  दीपांशु दीप ( एम . ए.इतिहास प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान कशिश पाल ( एम . सी.ए द्वितीय वर्ष ) ने प्राप्त किया।  कार्यक्रम के आयोजन में
कुलसचिव श्री संजीव  कुमार सिंह,  सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंदरप्रीत कौर, विभागीय सांस्कृतिक प्रभारी एवं सदस्य मो. फैज, प्रतिमा, विधि, इंशा खान, सुमित सिंह, साई दीपेंद्र, अमित यादव, शुभ्रा प्रकाश, अदिति शर्मा, सार्थक मिश्रा, अनुराधा सिंह, वंदना, आस्था, उत्पल, इल्मा, इरा , शिवांग, उत्पल,प्रशांत, इलमा,मुस्कान, नैनाशी,भोले कुमार, हंसराज, अंजली भारती, नेहा, तनिष्का, राखी का सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper