सपा शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम राणा बने मण्डल प्रभारी
सीतापुर। समाजवादी शिक्षक सभा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह पटेल एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉ. कमलेश कुमार यादव ने समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान राणा की समाजवादी शिक्षक सभा के प्रति समर्पण, निष्ठा एंव लगन को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष के अतिरिक्त समाजवादी शिक्षक सभा लखनऊ मंडल का प्रभारी मनोनीत करके अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
शाह आलम खान राणा ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों का समस्याओं को उठाना और उन समस्याओं का जब तक समाधान नहीं होता है, संघर्ष करता रहूंगा।
समाजवादी पार्टी ने शिक्षक समाज के लिए जो कार्य किये हैं उन कार्यों को शिक्षकों तक ले जाना है और समाजवादी पार्टी में शिक्षकों को जोड़ने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जायेगा।
लखनऊ मंडल का प्रभारी शाह आलम खान राणा को बनायें जाने पर सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव जनपद के शिक्षक साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई दी।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बिसवां विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अफ़जाल कौशर, पूरन लाल वर्मा मो. नफीस खान प्रदेश सचिव, मो.असलम , ब्रह्म प्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा ब्रह्म प्रकाश, संजय वर्मा जिलाध्यक्ष लखीमपुर डा. जैनुल खान जिलाध्यक्ष हरदोई अनिल वर्मा प्रगट सिंह, ओमप्रकाश कनौजिया,उमेश यादव,डा. नंनदीश ,डा. नरेन्द्र सिंह,आर.एन. सिंह प्रदेश सचिव,अतुल पटेल डॉ. आकिल हुसैन प्रदेश सचिव प्रदेश महासचिव श्री रामसजीवन रावत डा. दिवाकर यादव, जिलाध्यक्ष लखनऊ,डा. दिनेश पासवान ज़िला महासचिव लखनऊ जे. पी. यादव जिलाध्यक्ष रायबरेली महेश वर्मा जिला महासचिव हरदोई,/रामचन्द्र सरोज, तवक्कुल हुसैन खान, जंगबहादुर रावत बिजय कुमार अवधेश सिंह यादव प्रदेश सचिव, धुरिया तेजराम जगदेव प्रसाद वर्मा रामचंद्र यादव श्रीश चंद्र सिंह गौड़ अरूण कुमार सिंह ज्ञानेन्द्र रावत इमरान उल्ला खां जावेद अंसारी, आदि हैं।