आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा कदम, लखनऊ में मेडिकल डिवाइस बनाने की यूनिट लगी, इंवेस्टर्स समिट में हुआ था एलान
लखनऊ: सरकार के विकास परियोजना के प्रोत्साहन स्वरूप आत्मनिर्भर प्रदेश की दिशा में उद्योगों की स्थापना एवं संचालन किए जा रहे हैं| सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इन्वेस्टर समिट के तहत निवेश परियोजना के अंतर्गत मेसर्स क्यू०लाइन बायोटेक प्रा०लि०(पी०ओ०सी०टी०ग्रुप)ने लखनऊ क्षेत्र में चिकित्सकीय उपकरणों के निर्माण इकाई की स्थापना कर लखनऊ में एवं उत्तर प्रदेश को भारत में एक विशेष स्थान प्रदान कराया है|
मेसर्स क्यू०लाइन बायोटेक प्रा०लि०(पी०ओ०सी०टी०ग्रुप) ने इन्वेस्टर समिट में 500 करोड रुपए का निवेश किए जाने का वादा किया था जिसके क्रम में प्रथम चरण में 200 करोड़ का निवेश किया जा रहा है| मेसर्स क्यू०लाइन बायोटेक प्रा०लि०(पी०ओ०सी०टी०ग्रुप)लखनऊ तथा मेसर्स एलीटेक ग्रुप के द्वारा स्ट्रेटीजिकल कोलैबोरेशन करके आज दिनांक 06.12.2023 को विश्व स्तरीय उपकरणों के निर्माण उद्योग का निरीक्षण एवं संतोषजनक सत्यापन किया जा रहा है|
इसके उद्घाटन को जल्द ही आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव भेजा जाएगा| इस निरीक्षण समारोह में एलीटेक ग्रुप के प्रमुख अधिकारी जैसे Mr. Maurice Verdaasdonk, Vice President BU Clinical Systems, Mr. Romain Bergeaud, Vice Presidents International Sales, Mr. Jamie Lewis, Project Manager and Mr. Axel Geerts, Project Manager, Production भी उपस्थित थे|
इस निर्माण उद्योग की स्थापना से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की आत्मनिर्भर भारत की योजना के अंतर्गत आवाम को रोजगार स्वजन एवं क्षेत्र विकास में देश एवं प्रदेश को बहुतायत रूप से सहायता प्राप्त होगी| इसके साथ-साथ नए भारत निर्माण में एक अनुकरणीय स्थान भी प्राप्त होगा| कंपनी इस कार्य के लिए वचनबद्ध रहेगी|