फरीदाबाद में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, कॉलेज के बाहर सीने में घोंपा चाकू
फरीदाबाद: हरियाणा के बल्लभगढ़ इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात अग्रवाल कॉलेज के बाहर दोपहर करीब 1 बजे हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र की बेरहमी से हत्या
मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय साहिल के रूप में हुई, जो अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के विवाद के दौरान उसे कॉलेज के बाहर बुलाया गया था, जहां अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू सीधा उसके सीने में जाकर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने हिमांशु और उसके साथियों पर लगाया आरोप
मृत छात्र के पिता संतोष कुमार ने इस हत्या के लिए हिमांशु नाम के युवक और उसके साथियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि हिमांशु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साहिल की चाकू मारकर हत्या की।
पुलिस ने जांच शुरू की, जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।