फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल एक्जाम मे सफलता प्राप्त कर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया
बरेली, 29 जून। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के लिये अत्यंत हर्ष एवं प्रोत्साहन का विषय है कि फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल एग्जाम जैसे जीपेट गेट एक्सेल और नाइपर जे ई ई की परीक्षा में लगभग 30 छात्रों द्वारा सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के 15 छात्रों द्वारा जीपीएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई, गेट परीक्षा में 6 छात्रों द्वारा सफलता प्राप्त की गई और NIPER JEE नाइपर परीक्षा में 9 छात्रों द्वारा सफलता प्राप्त की गई।
सन 2021 से 2025 बैच के मानसी खंडेलवाल#, नित्या मिश्रा, मान्ता पाल, गुफ़रान आलम, मेहुल जैन, निर्देश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, ऋषभ प्रजापति, सैफ़, शिवम पाठक, आदर्श चौबे, मयंक कुमार#, शुभम सिंह, नितेश जायसवाल, दीपक शर्मा# ने GPAT-२०२५ परीक्षा उत्तीर्ण की।
सन 2021 से 2025 बैच के ही मानसी खंडेलवाल, दीपक शर्मा, शुभम सिंह, आयुष कुमार मिश्रा, संदीप दिवाकर और गुलशन कुमार भारती ने GATE-२०२५ परीक्षा उत्तीर्ण की।
सन 2021 से 2025 बैच के मानसी खंडेलवाल, नित्या मिश्रा, ऋषभ प्रजापति, निर्देश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, मेहुल जैन, मयंक कुमार सिंह, आयुष कुमार मिश्रा एवं दीपक शर्मा ने NIPER-JEE २०२५ परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केके माहेश्वरी सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कुलपति महोदय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

