रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती का आयोजन
बरेली, 24 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर बरेली में कल नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय कुलपति प्रो.के. पी.सिंह जी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया । इसके पश्चात कुलसचिव , संकायाध्यक्षों , विभागाध्यक्षों, शिक्षकों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सुमन अर्पित कर उनको नमन किया गया। अपने उद्बोधन में कुलपति महोदय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता के रूप में भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिलाने में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके नेतृत्व कौशल, शिक्षा दीक्षा, स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु उनकी सक्रियता , आजाद हिंद फौज का गठन कर जन-जन में आजादी की प्राप्ति के लिए अलख जगाना निश्चित ही उनके साहसी व्यक्तिव को दर्शाता है। जय हिंद और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जैसे नारों से भारतवासियों को स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अपने साथ जोड़ा और देशभक्ति का भाव जगाया। आज का दिन पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो कहीं ना कहीं युवाओं के लिए के लिए भी अत्यंत प्रेरक है तथा देश के लिए समर्पण की सीख भी हम सभी को देता है। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. एस.के. पाण्डेय, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, प्रो.शोभना सिंह,प्रो. जे.एन. मौर्या, डॉ .अमित कुमार सिंह , सहित अधिकारी , समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट