सोनभद्र के पिपरी पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरबाइक के साथ किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में पिपरी पुलिस द्वारा 21 जुलाई को समय लगभग 04.30 बजे मुखबिर की सूचना पर मोटरसाईकिलों को चोरी करके उनके नम्बर प्लेटों को बदलकर बेचने वाले 04 अभियुक्तगण संजय कुमार पुत्र मुन्ना राम, निवासी विश्वकर्मा नगर रेनुकूट,पिपरी-सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष, शहनवाज अंसारी पुत्र आजाद अहमद अंसारी, निवासी तुर्रा,पिपरी, सोनभद्र उम्र लगभग 34 वर्ष,नितेश कुमार ठाकुर पुत्र आदित्य कुमार, निवासी सरायडीहू भगत,थाना भीमपुरा, बलिया हालपता रेलवे कालोनी मलीन बस्ती तुर्रा पिपरी,सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष,विजय कुमार पुत्र ललित राजभर,निवासी रेलवे कालोनी मलीन बस्ती, पिपरी-सोनभद्र स्थायी पता निरंजनपुर,थाना अम्बा,जनपद औरंगाबाद (बिहार) उम्र लगभग 24 वर्ष को जगत टायर की दुकान के सामने मेन रोड रेनुकूट के पास चोरी की गयी दो मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से बरामद मोटरसाईकिलों में सुपर स्पेलेन्डर मोटर साईकिल UP 64 J 0846 है तथा दूसरी मोटर साइकिल UP 64 AE 9347 के सम्बन्ध में थाना पिपरी मे मु0अ0सं0 88/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पहले से पंजीकृत है तथा अन्य मोटर साईकिल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 90/2023 धारा-411/413/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साईकिल UP 64 AE 9347 को हम लोगो ने 16 जुलाई की रात दर्जी मार्केट रेनुकूट से चोरी किये थे तथा दूसरी मोटर साईकिल UP 64 J 0846 को 13 जुलाई को किरविल बाजार म्योरपुर क्षेत्र से चुराये थे। जिसको मलीन बस्ती के पास छिपाकर रखे थे। जिसे आज हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे। हम लोग मोटर साईकिलों की चोरी करने के पहले आस पास घूमकर रेकी करते हैं और मौका देखकर चोरी कर लेते है। जिसे बेचकर नशे का सेवन व अन्य मौज मस्ती करते हैं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper