Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) में गणेश पूजन का सफल आयोजन


सोशल सर्विस काउंसिल, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा दिनांक 27 से 31 अगस्त 2025 तक एक भव्य एवं आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायी कार्यक्रम गणेश पूजन का आयोजन किया गया। पाँच दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ भगवान गणेश पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें छात्र–छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर आध्यात्मिकता के विविध स्वरूपों को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ 27 अगस्त को गणपति प्रतिमा स्थापना से हुआ। इसके उपरांत प्रतिदिन प्रातः एवं सायं आरती का आयोजन किया गया। इन आयोजनों ने विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों में एकता एवं भाईचारे की भावना को सुदृढ़ किया। विशेष रूप से आरती में हमारे माननीय निदेशक आचार्य हरीश हिरानी, छात्र मामलों के अधिष्ठाता डॉ. देबाशीष पांडा तथा परिषद संयोजक डॉ. अरविंद सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।


समापन दिवस पर विसर्जन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम पूजा एवं हवन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने भगवान गणेश से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विसर्जन यात्रा के दौरान विद्यार्थी ढोल–नगाड़ों और संगीत की धुनों पर उत्साहपूर्वक झूमते हुए गगनभेदी जयकारों के साथ बप्पा को भावभीनी विदाई देते दिखाई दिए।
गणेश पूजन का यह आयोजन न केवल संगठनात्मक उत्कृष्टता का प्रतीक रहा, बल्कि इसने सांस्कृतिक सौहार्द, सृजनात्मकता और सामुदायिक एकता की भावना को भी सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया।