धर्मलाइफस्टाइल

हमेशा कंगाल रहते है ऐसे इंसान, कमाते है लेकिन कभी नहीं टिकता पैसा, यहां देखे लक्षण

नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य ने अपनी शिक्षा तक्षशिला विश्वविद्यालय से पूरी की थी. आचार्य चाणक्य को कुशल रणनीतिकार, अर्थशास्त्री, कूटनीतिकार के रूप में जानता है. उन्होंने अपनी कुटनीति से चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट बना दिया था. चाणक्य ने अपने जीवनकाल में कई ग्रथों को लिखा था. लेकिन आज भी लोग चाणक्य नीति पढ़ना पसंद करते हैं.

अगर कोई व्यक्ति चाणक्य नीति में लिखी बातों का अनुसरण करता है तो उसे जीवन में सफलता मिलती है. आचार्य चाणक्य नें अपनी किताब चाणक्य नीति में उन आदतों के बारे में बताया है जिसकी वजह से व्यक्ति के पास धन कभी नहीं रुकता है. इस प्रकार के लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. हमेशा दरिद्रता रहती है. आइए जानते हैं इस बारे में

ज्यादा देर तक सोते रहना
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग देर तक सुबह तक सोते हैं उनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती हैं. ऐसे लोग हमेशा गरीब रहते हैं. उनके मुताबिक जो व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है वो शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ रहता है.

शारीरिक गंदगी
चाणक्य नीति के मुताबिक जो व्यक्ति कपड़ों को साफ नहीं रखते हैं, दांतों को साफ नहीं रखते हैं. ऐसे व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. शारीरिक स्वच्छ्ता नहीं रखना स्वास्थ्य के लिए हनिकारक है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जहां साफ- सफाई नहीं रहती है वहां माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

ज्यादा भोजन करने वाला
आचार्य चाणक्य कहते हैं जरूरत से ज्यादा भोजन करना भी दरिद्रता की ओर ले जाता है. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां भी बढ़ जाती है.ऐसे लोगों को हमेशा अन्न और धन की परेशानी रहती है. इनके घर में भी समृद्धि का वास नहीं होता है.

कठोर वचन बोलने वाला
आचार्य चाणक्य हमेशा कहते हैं कि मनुष्य को हमेशा मीठा बोलना चाहिए. मीठा बोलने वाला व्यक्ति हमेशा सबका प्रिय होता है. कठोर बोलने वाले लोगों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बन पाते हैं. बल्कि ऐसे घर में माता लक्ष्मी का भी वास नहीं होता है.

इसलिए नहीं आती लक्ष्मी
गंदे कपड़े पहनने वालों को माता लक्ष्मी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे लोगों को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।
लंबे समय तक जूठे बर्तनों को ऐसे ही पड़ रहने देने से शनि का बुरा प्रभाव पढ़ता है। जिससे घर में दरिद्रता आती है।
गंदे दांत रखने वाले अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं होते। ऐसे लोगों पर भी माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।
जो लोग कठोर बोलते हैं अपशब्दों का प्रयोग करते है ऐसे लोगों को माता लक्ष्मी त्याग देती हैं।
जो लोग सूर्योदय व सूर्यास्त के समय को भगवान को याद नहीं करते अपना समय सोने में गवा देते है आलस करते है। ऐसे लोगों के जीवन में लक्ष्मी कभी नहीं आती है।