Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद: रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक पीकर की आत्महत्या


मुरादाबाद: कपूर कंपनी स्थित रेलवे लोको पायलट रनिंग रूम में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। उसकी हालत बिगड़ने पर साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान सुपरवाइजर पंकज की मौत हो गई।
सहकर्मी गौरव ने बताई घटना की पूरी जानकारी
सुपरवाइजर के साथी गौरव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दोनों की रनिंग ड्यूटी थी। इसी दौरान पंकज कमरा नंबर9 में गया और वहां कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। घटना के बाद ड्यूटी स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।
अस्पताल ने दी पुलिस को जानकारी, परिवार में मचा कोहराम
जिला अस्पताल के स्टाफ ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी है। वहीं पंकज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।