मध्यप्रदेश में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी पर होगी जेल : गृह मंत्री

भोपाल: सोशल मीडिया पर इन दिनों हिंदू देवी-देवताओं पर बड़ी संख्या में हो रही टिप्पणियों के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी कि राज्य में इस प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर विभिन्न धर्मों से जुड़ी टिप्पणियों का दौर शुरु हो गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper