Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मानविकी विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित

बरेली, 05 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग में विगत दिवस स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे बहुभाषा केंद्र के विभिन्न विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया l टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों में आदित्य , मोहिनी यादव, प्रगति यादव , जूली सिंह व प्रिंस जैन थे l

मानविकी विभाग की अध्यक्ष और बहुभाषिक केंद्र की समन्वयक डॉ० अनीता त्यागी ने अपने भाषण में छात्रों को बहुभाषा ज्ञान से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की , जैसा कि ज्ञात है कि विश्वविद्यालय में मैंडरिन भाषा को पढ़ने वाले छात्रों को ताइवान स्कालरशिप प्रदान करता है जिससे छात्र ताइवान जाकर एक साल तक पढ़ाई करते हैं और उनके रहने खाने व पढ़ाई का सभी खर्च ताइवान सरकार उठाती है l विश्वविद्यालय से अभी तक पिछले दो सालों में कई छात्र ताइवान जाकर पढ़ाई कर चुके हैं l
कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त विभाग के सभी शिक्षक कर्मचारी और विधार्थी उपस्थित रहे l

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------