कितनी होती है 100 या 150 KM की स्पीड से चलने वाली हवाओं की ताकत? क्यों बड़ा खतरा बना बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जब गुजरात पहुंचेगा, तब हवा की गति करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. सवाल ये है कि क्या इतनी तेज हवा से नुकसान होगा. आप ऐसे समझिए कि जब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने वाली कार कहीं टकराती है, तो उसके अंदर बैठा व्यक्ति बचता नहीं है. तो सोचिए हवा अगर इस गति से चले तो क्या-क्या होगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगर चक्रवाती तूफान की वजह से चलने वाली हवाएं 31 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे कम गति में चलती हैं, तो उसे लो प्रेशर साइक्लोन कहते हैं. हवा जब बढ़कर 31 से 49 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है, तब उसे डिप्रेशन कहते हैं. 49 से 61 होने पर डीप डिप्रेशन, 61 से 88 की गति पर साइक्लोनिक स्टॉर्म, 88 से 117 होने पर सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म और 121 किलोमीटर प्रतिघंटा होने पर सुपर साइक्लोन का दर्जा दिया जाता है. यानी बिपरजॉय इस समय सुपर साइक्लोन बनने की कगार पर है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper