राज्य

नोटबुक ना लाने पर टीचर ने 8वीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा, ICU में भर्ती

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) से 8वीं की छात्रा को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल (Private Schools) के महिला टीचर ने बच्ची को महज नोटबुक ना लाने के कारण इतना पीट दिया कि उसे आईसीयू (ICU) में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद डीईओ और डीपीसी भी मौके पर पहुंच गए। जिस स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट की गई है उस स्कूल की मान्यता कलेक्टर द्वारा पहले ही रद्द की गई थी। इसके बावजूद स्कूल संचालित हो रहा है।

दरअसल, अशोकनगर के थूबोन रोड पर भारतीयम पब्लिक स्कूल स्थित है। यहां पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा खुशबू केवट को नोटबुक न लाने की बात पर शिक्षिका परी शर्मा ने इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्रा बेहोश हो गई। बाद में छात्रा को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आई सी यू वार्ड में उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पिटाई से छात्रा की स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है। छात्रा से पिटाई के मामले की परिजनों द्वारा उसकी शिकायत देहात थाने में भी की गई है

वहीं जानकारी लगने पर जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी भी पहले छात्रा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उसके बाद संबंधित स्कूल भी गए। अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर संचालक को लताड़ भी लगाई। फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------