उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन में आयोजित हुआ टेक इन्नोवेशन मुकाबला


बरेली,15 ,सितम्बर। रुहेलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन, रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनियर्स (इंडिया) , बरेली सिटी सेंटर द्वारा कल विश्वविद्यालय में टेक इन्नोवेशन मुकाबला आयोजित किया गया जिसमें बरेली के अनेकों कॉलेज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भाग लिया। कार्यक्रम में 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के इन्नोवेटिव अविष्कारों को बढ़ावा देना तथा सब में अनोखे आविष्कारों को बढ़ावा देकर स्टार्टअप स्कोसिस्टम बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर, बरेली के अध्यक्ष श्री राज गोयल द्वारा गायत्री मंत्र उच्चरित कर की गई।
इस मौके पर रुहेलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य संचालक प्रोफेसर यतेंद्र कुमार ने बताया की यहां प्रस्तावित सबसे अच्छे और अनोखी प्रस्तुति को वह अपने इनक्यूबेशन फाउंडेशन में इनक्यूबेटर भी करना चाहेंगे।
कार्यक्रम के न्याय पीठ में आर्किटेक्ट मंजू गोयल, प्रोफेसर विनय ऋषिवाल, श्री दिनेश गोयल तथा इंजीनियर चंद्र प्रकाश जी रहे। कार्यक्रम के संयोजक श्री सुधीर गुप्ता थे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन शुभी अग्रवाल, रॉबिन बालियान तथा मेधावी वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तपन वर्मा, अगम्या, हर्षिता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper