सी.एस डी एस ग्लोबल एकाडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव प्रेरणा समारोह
लखनऊ: बख्शी का तालाब स्थित सीएसडीएस ग्लोबल एकेडमी प्रेरणा-एकता का उत्सव 2025 समारोह बहुत ही हर्षौल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत एकेडमी की फाउंडर डायरेक्टर आदरणीय श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता, मानव सेवा एवं देश की एकता की झलक को दर्शाते हुए बच्चों ने नृत्य, गायन के माध्यम से विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे सभी दर्शकों ने बहुत सराहा और तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में एकेडमी की फाउडर डायरेक्टर आदरणीय श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में जिज्ञासा जाग्रत होने पर उनमे नई-नई चीजों को सीखने की ललक होती है। प्रेरणा समारोह के माध्यम से बच्चों को देश की संस्कृति को समझने पहचानने का मौका मिलेगा। बच्चों में प्रेरणा लाने के लिये अनुकूल वातावरण तैयार करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। एकेडमी आगे भी सदैव इसके लिये प्रयासरत रहेगी। एकाडमी की प्राचार्य रेखा सिंह ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रेरणा बच्चों में स्वत उत्पन्न होती है। शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता को भी बच्चों में प्रेरणा उत्पन्न करने के लिये सकारात्मक माहौल तैयार करना बहुत जरूरी है।
समारोह कार्यक्रम में बुमरो बुमरो…..गाने एवं वो कृष्णा है राधा कैसे न जले…. गाने पर प्री-प्राइमरी के बच्चे अरपन, आदिश्री, निर्विग्न पाण्डेय एवं प्रथमवीर ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। प्राइमरी के छात्र एवं छात्राएं अनुष्का सिंह, आदित्य कार्तिक अनुष्का मिश्रा द्वारा कितना मुश्किल है इनको समझाना….कब्बाली की प्रस्तुति को लोगों ने बहुत सराहा। बीटीएस कोरियन सॉन्ग डायनामाइट की प्रस्तुति में भूमि, यशमीत प्रियांश समेत कई अन्य बच्चों ने शानदान प्रस्तुति कर तालियां बटोरी। इसके अलावा नन्हें मुन्हें द्वारा प्रस्तुत गरबा और डांडिया नृत्य को पांडाल में मौजूद लोगों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर सुश्री शाइस्ता चॉद और सुश्री अर्पिता एवं शिक्षक फैजान ने किया।
इस अवसर पर एकाडमी के वरिष्ठ अधिकारी श्री के. के गॉगूली, श्री दीपक शिंगारी, श्रीकृष्णा श्रीवास्तव, श्री शेखू शाहजादा समेत सैकडों अभिभावक उपस्थित रहे।