Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ: स्कूल हॉस्टल में पांचवी के छात्र का शव मिला, परिजनों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया

मलिहाबाद। सफा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले पांचवी कक्षा के छात्र अल्तमश (15) का शव गुरुवार को बाथरूम में फंदे से लटकता मिला। कर्मचारियों ने शव देखकर तुरंत स्कूल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।

परिजनों का आरोप: स्कूल प्रशासन करता था मानसिक उत्पीड़न

प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ के मुताबिक, अल्तमश मूल रूप से बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र का निवासी था और पिछले चार साल से मलिहाबाद-मोहान मार्ग स्थित सफा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

मृतक के भाई अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि गुरुवार सुबह 6:45 बजे स्कूल के प्रधानाचार्य एंथोनी थामर्स ने फोन कर अल्तमश की मौत की सूचना दी। जब वह दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल पहुंचे तो भाई का शव बाथरूम में फंदे से लटकता मिला।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन निशुल्क शिक्षा के नाम पर अल्तमश के साथ भेदभाव करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सहपाठियों का आरोप: बेइज्जत करते थे शिक्षक

अल्तमश के सहपाठियों ने भी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि
– सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बच्चों से कई तरह के काम कराए जाते थे।
– नमाज पढ़ने के बाद भोजन देने से पहले बच्चों को डेढ़ घंटे तक हॉल में बैठाया जाता था।
– व्यवस्थापक अब्दुल हफीज और प्रधानाचार्य एंथोनी थामर्स अल्तमश को ‘यतीम’ कहकर अपमानित करते थे।
– तीन दिन पहले सजा के तौर पर उसे बाहर हॉल में लिटा दिया गया था।

सात घंटे तक फंदे से लटकता रहा शव

अब्दुल कुद्दूस का आरोप है कि सुबह मौत की सूचना मिलने के बावजूद जब वह दोपहर 2:30 बजे स्कूल पहुंचे, तब तक शव बाथरूम में ही लटक रहा था। उनके सामने ही पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि सीबीएसई स्कूल होने के बावजूद यहां मदरसे के नाम पर विदेशी फंडिंग होती है और हॉस्टल में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

स्कूल प्रशासन का दावा: सिगरेट पीने की वजह से तनाव में था छात्र

स्कूल के मालिक अरशद खान ने इस पूरे मामले में अलग कहानी बताई। उन्होंने कहा कि

– अल्तमश सिगरेट पीता था और तीन दिन पहले कुछ दोस्तों के साथ छत से कूदकर बाहर जाकर सिगरेट पीकर आया था।
– जब यह बात स्कूल प्रशासन को पता चली तो प्रधानाचार्य एंथोनी थामर्स ने उसे सख्त हिदायत दी और परिजनों को भी जानकारी दी।
– इसके बाद से अल्तमश चुपचाप रहने लगा था और अपने दोस्तों से कहता था कि भाई आएंगे तो उसे डांटेंगे और घर ले जाएंगे।

स्कूल प्रशासन का दावा है कि परिजनों द्वारा डांटे जाने के डर से ही अल्तमश ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रथम दृष्टया मामला अवसाद के चलते आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, अल्तमश के साथ भेदभाव और उत्पीड़न के आरोपों की जांच जारी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------