Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के मध्य मासिक समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 13अप्रैल। मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कल आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु मासिक समन्वय की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगणों में एम0एल0सी0 बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य,मा0 विधायक कैण्ट के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, समाज सेवी अनिल कुमार व अधिकारियों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम बैठक में विगत बैठकों में उठाये गये बिन्दुओं की अनुपालन आख्या पर चर्चा की गयी। जिसके अन्तर्गत
बैठक में मुड़िया भीकमपुर के टूटा हुआ पुल एवं पनवडियां-बरगवाँ मार्ग पर किच्छा नदी का पुल लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में आते हैं, जिस पर मरम्मत एवं सड़क मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा की जानी है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि जिला पंचायत द्वारा रोड पीडब्लूडी को हैण्डओवर कराते हुए कार्य कराया जाये।

विगत बैठक में माननीयों द्वारा अवगत कराया गया था कि धरौरा माफी व डोहरा में नगर निगम व जिला पंचायत दोनों के द्वारा विकास कार्य कराये जाने में असमर्थता दिखाई जा रही है। अतः नियमानुसार इन क्षेत्रों में जल निकासी, रोड निर्माण आदि विकास के कार्य कराए जाएं। जिस पर अवगत कराया गया कि उक्त ग्रामो को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है।

विगत बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज ने समस्या उठायी थी कि एक अस्पताल में करायी गयी जांचे तीन दिन के अंतराल में ही दूसरे अस्पताल में अमान्य कर दी जाती है यह स्थिति सही नहीं है इस पर अंकुश लगाया जाए।जिस पर अवगत कराया ज्ञावकी सीएमओ द्वारा उक्त के क्रम में पत्र लिखा गया है।

मा0 विधायक कैण्ट द्वारा नगर क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पोल आदि लगाकर सुनिश्चित कराये जाने हेतु कहा था जिस पर अवगत कराया गया कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत दस करोड़ के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे गए है।

जिलाधिकारी द्वारा विधुत विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जहां ट्रांसफार्मर कि पावर बढायी जाये, जहाँ कही विधुत तारों पर पेड़ कि टहनियाँ आदि आ गयी है उनका जे ई और लाईन मैन् आदि से सर्वें कराकर समय से व नियमानुसार छटाई करवा दे तथा अगली बैठक में कितने ट्रांसफार्मर बदले गए, कितने जर्जर पोल/तार आदि बदले गए तथा टहनियाँ आदि हटाई गयी उक्त कार्यों कि रिपोर्ट लें कर आये।

आज कि बैठक मे जनप्रतिनिधियों द्वारा हाऊस व वाटर टैक्स में आ रही समस्याओं के बारे में बताया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि नगर निगम द्वारा कैम्प लगाकर आमजनमानस को आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाये।

बैठक में मा0 विधायक नवाबगंज द्वारा अवगत कराया गया था कि सिचाई विभाग द्वारा दलेलनगर से मेथी होते हुए क्योंलड़िया मार्ग व बरखन से खतोआ जिगनिया रोड पर काम कराया गया था जो कि एक डेढ़ वर्ष में खराब हो गया है, जिस और जिलाधिकारी ने इसकी जाँच कराकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से रोजगार परक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी आमजन को देने कि अपील करी और जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त फायर स्टेशनो कि सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और जनप्रतिनिधियों से गेहूं खरीद अथवा हेंडपम्प रिबोर आदि के कार्यों में कहीं कोई असुविधा हो तो अवगत कराने कि अपील करें।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट