रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली,13अप्रैल।सामाजिक न्याय मंच द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता एवं एक पोस्टर निर्माण की प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं हेतु महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय मेंआयोजित की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई।
इसके उपरांत मंच पर आसीन सामाजिक न्याय मंच के डॉ. मनु प्रताप यादव (बरेली कॉलेज, बरेली), डॉ. मनोज कुमार (प्रमुख, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग), डॉ. विजय सिन्हाल (एसोसिएट प्रोफेसर, प्लांट साइंस) एवं सामाजिक न्याय मंच के संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनय ऋषिवाल जी ने “डिजिटल समता: अम्बेडकर जी के आदर्शों से युवाओं को सशक्त बनाना” विषय पर अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी ने एक समतामूलक समाज की आधारशिला रखी, और आज 21वीं सदी में डिजिटल संसाधनों एवं प्रथाओं का उपयोग करके युवाओं को सशक्त किया जा सकता है तथा गरीबों, वंचितों और शोषितों को समानता का अधिकार, शिक्षा, रोजगार आदि के रूप में प्रदान किया जा सकता है।
उद्घाटन सत्र के पश्चात विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बी.टेक, एमसीए, बी.एड., बी.फार्मा, एम.एससी. आदि के छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कई छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर पोस्टर बनाकर दर्शाए।
भाषण प्रतियोगिता में:- प्रथम स्थान- विधि, द्वितीय स्थान: वंदना महंत, तृतीय स्थान: प्रज्ञा पाठक एवं आनंद राज (संयुक्त रूप से)
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान: सिमरन, द्वितीय स्थान: निशा गौतम, तृतीय स्थान: अमन एवं किशांगी बोहरा। सांत्वना पुरस्कार: साक्षी एवं तूबा खान को प्रदान किया गया।
सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्री अर्जुन, श्री सुनील, श्री आशुतोष, श्री सुशील, डॉ. प्रीति, डॉ. अनिल, श्री प्रभात, श्री हरीश, डॉ. पंकज, श्री श्रेयांश, श्री अभिषेक के अलावा अनेक शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता ने इस कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स (धन्यवाद ज्ञापन) के साथ संपन्न हुआ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट