जिलाधिकारी ने विधायक जी के साथ वृद्ध जन आवास गृह (वृद्धाश्रम) मे जाकर वृद्धजनो को वितरित किये गर्म वस्त्र
बरेली, 08 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डा0 राघवेंद्र शर्मा जी के साथ कल बुखारा मोड़, आई0टी0बी0पी0 कैम्पस के सामने स्थित समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वित्त पोषित वृद्ध जन आवास गृह (वृद्धाश्रम) का भ्रमण कर वृद्ध जनों को गर्म वस्त्र वितरित किये ।
जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम रह रहे समस्त वृद्ध जनों से उनकी कुशल क्षेम पूछी और वृद्धाश्रम में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर वृद्ध जनों ने बताया कि यहां पर सभी उचित सुविधाएं मिल रही हैं।
निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने समस्त वृद्धजनों को ऊनी टोपे मोज़े व दस्तानों आदि का वितरण किया।
निरीक्षण के समय सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये ठण्ड के दृष्टिगत वृद्ध जन आवास गृह मे भी अलाव जलाये रखा जाये और उनके भोजन, आवास, ठंड से बचाव व चिकित्सीय सुविधाओं आदि के आवश्यक जरूरतों का ध्यान रखा जाये।
निरीक्षण के दौरान फल आदि का भी वितरण किया गया।
निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी क्यारा , वृद्धाश्रम संचालक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट